Menu
blogid : 9999 postid : 1116976

नगर निगम इलाहाबाद के भ्रसटाचार का एक और उदहारण

allahabadlive
allahabadlive
  • 79 Posts
  • 28 Comments

दोस्तों मुझे 9/11/2015 को सूचना मिली की डोर टू डोर कूड़ा लेने के लिए कार्यरत कंपनी हरी भरी के कार्यकर्ता इलाहाबाद की जनता से पंजीकरण शुल्क के नाम पर अवध वसूली भी कर रहे है ।
मै वस्तु स्तिथ का जायजा लेने के लिए उक्त स्थलपर पंहुचा जहा जनता और हरी भरी के करमचारियो के बीच नकारात्मक महॊल व्याप्त था दोनों पक्षों मे बीच बचाव कर मैंने किसी तरह मामले को शांत कराया और कंपनी के करमचारियो को कहा की शहर मे नियम अनुसार कार्य को अंजाम दीजिये तथा अवेध वसूली का कृत्य दुबारा न कीजियेगा।

इसके बाद मेरी पार्षद पत्नी सोनिका अग्रवाल द्वारा नगर निगम से हरीभरी कंपनी के सम्बन्ध मे जनसूचना के तहत कई बिन्दुऒ के तहत सूचना मांगी गयी और शायद हरी भरी शुब्ध हो गयी ।

हरी भरी कंपनी ने मुझे केंद्र बिंदु बनाकर महापौर अभिलाषा जी तथा नगर आयुक्त देवेन्द्र पाण्डेय से लिखित शिकायत की ।

इस पुरे प्रकरण पर न ही मेयर और न ही नगर आयुक्त ने मुझसे संपर्क किया और न ही उस वार्ड के पार्षद सोनिक जी से और समस्त घटनाक्रम तथा प्रतिरोध को जानने की कोशिश की गयी हा अलबत्ता
दोस्तों जनता की आवाज को सुनने का नगर आयुक्त जी से मुझे तोफ्हा मिला की नगर आयुक्त के मौखिक निर्देश पर हरी भरी के द्वारा मेरे खिलाफ थाना कर्नलगंज मे मुक़दमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गयी ।2015-11-24-08-04-45-262

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply