Menu
blogid : 9999 postid : 582938

जरा सोचो —–

allahabadlive
allahabadlive
  • 79 Posts
  • 28 Comments

electricity

दोस्तों विधुत आज के युग मे एक ऐसा साधन है जिसके बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते |
कितनी ही गलियॊ मे आज अँधेरा रहता है सिर्फ प्रशासन की लापरवाही से —–
ये जलती हुई लाइट हर आने जाने वाले को नहीं खटकती क्युकी उसे पता है की कही भी शिकायत करने से कोई फायदा नहीं होगा
विभागों मे सिर्फ शिकायत दर्ज होगी और एक फाइल कही धूल खाती हुई किसी मेज पर रखी हुई अन्य दस्तावेजो के साथ दब जाएगी
किसी मंत्री ने कहा यदि दिन मे जलती लाइट पाई जाएगी तो कड़ी कारवाही होगी —- फरमान के साथ कुछ अधिकारी हरकत मे आये ,
कुछ ने कुछ इलाको का दौरा किया और फिर वही स्थिति —-

ये जो जलती लाइट आप देख रहे है ये विगत एक साल से रात दिन जल रही है जिसकी सुचना कई बार सम्बंधित अधिकारी को देने के बावजूद अब तक कोई फायदा नहीं हुआ ,
जब उस शहर के विधुत विभाग के अधिकारी से उस वार्ड के जनप्रतिनिधि ने भी संपर्क किया तो उनका जवाब था हमारे पास स्विच नहीं है और संसाधन नहीं है ,
मेरा सवाल है जिस देश मे करोड़ो के बजट पास होते है वहा ये जवाब —–

मै मानती हु की आप इस लेख को पड़ने के बाद कहेंगे आप ज्यादा उदेहेलित मत होयी परन्तु यदि इन छोटी समस्यॊ को विभाग के अधिकारी भुत आसानी से हल कर सकते थे और यदि ध्यान देते तो विगत एक वर्षो से जो विधुत की बर्बादी हो रही है जो की एक अनवीकरण संसाधन है जिसे संरक्षित करना हर जनमानस का कर्त्तव्य है |

इस लेख के माध्यम से मै हर पाठक से निवेदन करती हु की इन मुद्दों पर जागरूकता पैदा करे और हम अधिकरियॊ को बाध्य करे की इन छोटी शिकायतों को नजरंदाज़ न करे और तवरित कार्यवाही के द्वारा जनता के विश्वास को पैदा करे

यदि हर कुर्सी पर बैठा अधिकारी इतना ही कर दे तो भी सही मायने मे हम आज़ादी को पाने मे सफल हो पाएंगे

जय हिन्द !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply