Menu
blogid : 9999 postid : 74

५ सितम्बर जरा सोचो

allahabadlive
allahabadlive
  • 79 Posts
  • 28 Comments


५ सितम्बर यानि शिखक दिवस !
एक अध्यापक का हर इन्सान के जीवन मे महतवपूर्ण स्थान होता है हमारा पूरा जीवन हमे मिली शिक्षा पर निर्भर करता है ! माँ बाप हमे केवल शारीर प्रदान करते है परन्तु एक अध्यापक हमे जीवन मे ज्ञान देता है हमे सही बुरे का ज्ञान कराता है |
आज का युवा वर्ग किन्तु अपने अध्यापको को न ही वो सामान देता है और न ही अध्यापक अपने कर्ताव्यु का सही प्रकार से निर्वाह कर रहे है |
५ सितम्बर को हमे ये प्राण लेना चाहिए की गुरु सिष्य परम्परा को उसी मयार पर ले जाये जो कभी भारत मे दिखाई देती थी |

किसी ने कहा है
शहर मे पड़ने वाले भूल गए ,किसकी माँ ने कितना जेवर बेचा है !!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply