Menu
blogid : 9999 postid : 43

अख़बार बनाम इन्टरनेट अख़बार

allahabadlive
allahabadlive
  • 79 Posts
  • 28 Comments

आज इन्टरनेट पे अख़बार आ जाने से हर कोई आसानी से देश और दुनिया के किसी कोने से भी अपने देश तथा अपने गॉव और शहर की खबरे पढ़ सकता है इसने प्रिंट मीडिया मे एक क्रांति ला दी जो अख़बार कागज पे निकलते है वो कुछ काल के बाद समाप्त हो जाते है कागज गल जाते है पर डिगिटल मीडिया पर आकर कितनी ही पुरानी खबर हम एक पल मे फिर से देख और पढ़ सकते है
सबसे बड़ा योगदान ये है इन्टरनेट के अखबारों मे की कोई भी आम जनता किसी भी विषय पर ,सरकार की किसी भी नीति के बारे मे अपनी राय एक पटल पर रख सकती है और जनता अपनी आवाज़ न केवल अपने ही एश की जनता के सामने बल्कि पूरी दुनिया के सामने रख सकती है
आज इसीलिए इन्टरनेट अखबारों की आवश्यकता बढ़ गयी है
आज का युवा वर्ग टीवी के आगे नहीं जायेगा सुबह का अख़बार नहीं पड़ेगा लेकिन नेट की दुनिया मे हॉट न्यूज़ जरूर देखेगा इसलिए इन्टरनेट की दुनिया मे अखबारों का निकलना इस दुनिया मे लोगो को एक सकारात्मक सोच की उर ले कर जाता है
और यदि कोई लतेस्ट खबर देखनी होती है तब भी युवा पीढ़ी आज अख़बार को पहेले खोलती है क्यूकि कोई जरूरी नहीं जिस खबर को हम देखना चाहे वो टीवी पर चल रही हो
इसलिए अंत मे यही कहूँगी की इ अख़बार ने समाज को एक नयी दिशा दी है
जय हिंद

Tags:      

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply